दिल मेरा ले गया सांवरिया ओढ़ के काली कामलिया भजन लिरिक्स
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….
ये मीरा तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
महल में आजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….
ये द्रोपदी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके चिर बढ़ाजा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया…..
ये शबरी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके बेर तो खा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….
ये अर्जुन तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
गीता ज्ञान सुना जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….
ये नरसी तुझे पुकारे रो रो के नीर बहाए,
आके भात भरा जा सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया,
दिल मेरा ले गया सांवरिया,
ओढ़ के काली कामलिया….