हमें जितना सताना सतालो नाम तेरा पुकारा करेंगे लिरिक्स
हमें जितना सताना सतालो, नाम तेरा पुकारा करेंगे,
तूंने हम जैसे लाखों को तारा, हम तो अर्जी लगाते रहेंगे… । ।
नाहीं भक्ति ना है हममें शक्ति, हम तो पापी हैं पापी रहेंगे,
बाकी कहने को कुछ भी बचा ना, हम तो सर को झुकाये रहेंगे…।।
प्रेम क्या है ये हम कैसे जाने, तुम आवो हमे ये बता दो,
नहीं आना भले मतना आवो, हम तो दर तेरे आते रहेंगे… ।।
बंशीवाले ये मुरली अधर पे, रखके हरदम ही दिखते हो मुझको,
कैसी बजती है मुरली तुम्हारी, कानों को हम लगाए रहेंगे… ।।