अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे भजन लिरिक्स
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
जग से हारा, बालक तुम्हारा
जग से हारा, बालक तुम्हारा
तेरी शरण मे, पड़ा है बेचारा
दया की नज़र अब करो ना,
करो ना, मेरे श्याम प्यारे
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
आस दर्श की कब से लगी है,
बड़ी छोटी सी मेरी जिंदगी है
टूट ना, टूट ना, टूट ना जाए खिलोना,
खिलोना, मेरे श्याम प्यारे
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
पाप किया है, मैने भारी,
फिर भी सुध प्रभु लेलो हमारी
ग़लती को, ग़लती को, ग़लती को मेरी गिनोना,
गिनोना, मेरे श्याम प्यारे
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
श्याम प्यारे, प्राण हमारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे,
अँखियों से दूर ना होना, ना होना मेरे श्याम पियारे ||