खाटू जावा दर्शन पावा नजर उतारा बाबा की भजन लिरिक्स
खाटू जावा दर्शन पावा नजर उतारा बाबा की,
सखियाँ चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये,
भाया चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये,
नजर उतार आए राई लुन वार आये,
सखियाँ चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये,
खाटू के मन्द माहि बैठो सेठ सांवरो,
सखियाँ चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये,
कजलियां की सोवनी सी टीकी काडा ऐ,
सखियाँ चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये,
सूरज वारा चंदा वारा तन मन वारा ऐ,
सखियाँ चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये,
आंसुड़ा री भेट चरण में जाए चढ़ावा ये,
सखियाँ चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये,
चेतन की अरदास श्याम लाढ लड़ावा ऐ,
सखियाँ चालो माहरो श्याम धनि धनी की नजर उतार आये