पलके ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे भजन हिंदी लिरिक्स

पलके ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे भजन हिंदी लिरिक्स

पलके ही पलके बिछाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
हम तो हैं कान्हा के,
जन्मों से दीवाने रे,
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।

घर का कोना कोना,
मैंने फूलों से सजाया,
बन्दन वार बंधाई,
घी का दीप जलाया,
प्रेमीजनों को बुलाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।

गंगाजल की झारी,
प्रभु के चरण पखारूँ,
भोग लगाऊं लाड़ लड़ाऊं,
आरती उतारूं,
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।

अब तो लगन एक ही मोहन,
प्रेम सुधा बरसा दे,
जनम जनम की मैली चादर,
अपने रंग रंगा दे,
जीवन को जीवन बनायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे।।

पलके ही पलके बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
हम तो हैं कान्हा के,
जन्मों से दीवाने रे,
मीठे मीठे भजन सुनाएंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,
पलके ही पलकें बिछायेंगे||

Leave a Comment