hare ke sahare aaja lyrics

hare ke sahare aaja lyrics

हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खरे तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार,

कोई सुनता नही, मैं सुनाऊ किसे ये बता,
दर्द दिल का भला मैं दिखाओ किसे ये बता,
तेरे होते मेरी हार कैसे होगी सरकार,
एक बार तू धीर धरजा,
हम तो खड़े तेरे दुआरे, सुनले करूँ पुकार
हारे की सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,

किया भजन मैं तेरे श्याम गाता नही ये बता,
अपने भजनो से मैं, किया रिझता नही ये बता,
आके तेरे दरवार, करू तेरी ज़ई-जैयकार,
फिर आके मुझे बतलाजा,
हारे की सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खरे तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार

है भरोसा तेरे अब सहारा तेरा सावरे,
तेरे चरणो मैं है अब गुज़रा मेरा सावरे,
तू तो आजा एक बार होके लीले पे सवार
आ मोर च्चरी लहरजा
हारे का सहाराआजा, तेरा दास पुकारे आजा,
हम तो खड़े तेरे दुआरे, सुंले करूँ पुकार

Leave a Comment