बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे लिरिक्स

बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे लिरिक्स

खाटू की गलियों में खुशबू है तेरी,
कहीं लग ना जाए नज़र श्याम मेरी,
क्यों सजते संवरते हो इतना सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे,
दया की नज़र हम पे,
कृपा की नज़र हम पे करो सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे |

पहली नज़र में दीवाना बनाया,
मुझे तुमने बाबा गले से लगाया,
कैसे करूँ तेरा शूकर सवाँरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे…

सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो,
तुम एक बार खाटू आकर तो देखो,
जो चाहोगे तुम वो देगा सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे,
दया की नज़र हम पे,
कृपा की नज़र हम पे करो सांवरे,
बहुत प्यार करते हैं तुम्हे सांवरे ।

Leave a Comment