ओ मेरे सँवारे तू मिला है मुझे, तू नहीं तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी भजन लिरिक्स

ओ मेरे सँवारे तू मिला है मुझे, तू नहीं तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी भजन लिरिक्स

ओ मेरे सँवारे तू मिला है मुझे,
तू नहीं तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी ||

हर पल सांसो में तू है, तुझसे मेरी पहचान,
तूने ही कदम कदम पे, मुझपे किया एहसान,
तुजपे वार दू मैं मेरी ज़िंदगी,
ओ मेरे सँवारे तू मिला है मुझे…

दुनिया की सारी खुशिया तो, तेरे चरणों में मिले,
तेरी रेहमत के हुए है, जब से शुरू सिलसिले,
तेरी वहज से है हसी मेरी ज़िंदगी,
ओ मेरे सँवारे तू मिला है मुझे…

अपना ये प्रेम का नाता, जनम जनम नहीं टूटे,
विनती करे चोखानी, हम से कभी न तू रूठे,
तेरी बंदगी में है मेरी ज़िंदगी,
ओ मेरे सँवारे तू मिला है मुझे…

ओ मेरे सँवारे तू मिला है मुझे,
तू नहीं तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी ||

Leave a Comment