Khatu shyamji Ke Jaikare – बाबा श्याम के सभी जयकारों की सूची
!!श्री श्याम नाम के 111 जयकारा!!
1) श्याम बाबा की जय
2) हारे के साहारे की जय
3) तीन बाण धारी की जय
4) लीले के असवार की जय
5) केसरिया बागा वाले की जय
6) अहिलवती के लाल की जय
7) खाटू नरेश की जय
8) बंसी वाले की जय
9) रंगीले श्याम की जय
10) पालन हारे की जय
11) श्याम प्यारे की जय
12) मोर छड़ी वाले की जय
13) दुःख भंजनकारी की जय
14) सँवारे सरकार की जय
15) मोर मुकुट वाले की जय
16) पीताम्बर धारी की जय
17) अनूपम रूप धारी की जय
18) श्याम सलोने की जय
19) शीश के दानी की जय
20) नयन दुलारे की जय
21) वैजंती माला वाले की जय
22) भीम नंदन की जय
23) चीत चोर की जय
24) पतित पावन की जय
25) चूरमा खावण वाले की जय
26) श्याम वरण वाले की जय
27) भक्त हितकारी की जय
28) बर्बरीक की जय
29) महाभारत द्रष्टा की जय
30) दीव्य धैय वाले की जय
31) शूरवीर अजय वाले की जय
32) अजय अमर की जय
33) श्याम कुंड वाले की जय
34) कुंडल धारी की जय
35) अत्तर सुगंध प्रेमी की जय
36) कृष्ण के प्यारे की जय
37) क्रतुरी तीलक वाले की जय
38) नटवर नागर की जय
39) कृष्ण मुरारी की जय
40) नखराले गोविन्द की जय
41) पांडव कुलदीपक की जय
42) कृष्ण रूप श्याम की जय
43) दीन दयालु की जय
44) श्याम ठाकुर की जय
45) मोहिनी छवि वाले की जय
46) बलियादेव की जय
47) श्याम बांके की जय
48) दानी महादानी की जय
49) माँ वचनधारी की जय
50) केशव माधव की जय
51) शरणागत देवन वाले की जय
52) लखदातार की जय
53) घुंगराले बाल वाले की जय
54) ध्वजामन्न की जय
55) श्रृंगार शौकीन की जय
56) बासक दोहित की जय
57) बारस महिमा वाले की जय
58) जग वंदन की जय
59) पाण्डु पुत्र की जय
60) कुंज बिहारी की जय
61) कजरारे नैनो वाले की जय
62) ओडर दानी की जय
63) श्याम धनी की जय
64) निशान प्रेमी की जय
65) कोसासुर हंता की जय
66) तीर कमान धारी की जय
67) श्याम दातार की जय
68) कुंती पुत्र की जय
69) खड़कासुर संहारक की जय
70) ब्रह्मचारी की जय
71) फगुण शरताज की जय
72) मोहन प्यारे की जय
73) फत्ता गुजर रक्षक की जय
74) श्री धर्म धारी की जय
75) कलयुग अवतारी की जय
76) मातृ शिष्य की जय
77) हरित ऋषि रक्षक की जय
78) अनंत गन सागर की जय
79) गऊ भक्तन की जय
80) श्री बलधारी की जय
81) सोमासुर दलन कर्ता की जय
82) अन्तर्यामी की जय
83) शिव भक्त की जय
84) विप्रजन सेवक की जय
85) महाभारत रण बाँकुरे की जय
86) छेल छबीले की जय
87) दिग्विजय सँवारे की जय
88) अमर शीश वाले की जय
89) छलका धारी भ्रमनाशक की जय
90) लीलाधारी को जय
91) घट घट वासी की जय
92) सत्पत साही की जय
93) रिपुदल भजंकर्ता की जय
94) आलूसिंग दुलारे की जय
95) मंगल सुख दायक की जय
96) करुणा सिंधु की जय
97) संवाल शाह खाटू वाले की जय
98) दिव्यदृष्टि वाले की जय
99) महारभारत निर्णायक की जय
100) पत राखन वाले की जय
101) यदुराई की परछाई की जय
102) शरण भयहारी की जय
103) दिव्य गन धारी की जय
104) पदम् अवनाभः अवतारी की जय
105) सिंग संग खेलन वाले की जय
106) पल्लव छेदनकारी की जय
107) प्रभा प्रकाशी की जय
108) पावक धनुष धारी की जय
109) सोने की थाली म खाने वाले की जय
110) सोने की बांसुरी बजाने वाले की जय
111) स्वर्ण मोर पंख धारी की जय
!!जय जय श्री श्याम;जय जय श्री श्याम;जय जय श्री श्याम!!